पीथमपुर शिव मंदिर जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ : Pithampur Shiv Mandir Janjgir Champa Chhattisgarh

Pithampur Shivmandir : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से लगभग 60 किलोमीटर व जांजगीर चाम्पा जिले से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर हसदेव नदी के किनारे है पीथमपुर जहा है कालेश्वरनाथ मंदिर ( शिव मंदिर ) जो शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है।
 
सावन सोमवार को आते है लोग :
यहा वैसे तो हमेशा भक्त आते रहते है लेकिन सावन में यहा भक्तों की भीड़ थोड़ी बढ़ जाती है भक्त यहा सावन के सोमवार को सुबह के वक़त जल विसर्जित करने आते है यहा बहते हसदेव नदी में स्नान कर जल ले जाकर कलेश्वरनाथ शिव की प्रतिमा में जल अर्पित कर देते है
 
लगता हैं भौव्य मेला :
महाशिवरात्रि व रंग पंचमी त्यौहार के समय यहा 10 दिनो का मेला लगता है। जहा लोगों की काफ़ी भीड़ उमड़ती है और ख़ास बात तो यह है कि रंग पंचमी के दिन यहा भगवान शिव की बारात भी निकाला जाता है जिससे देखने लोग दूर दूर से आते है और ढोल नगाड़ों से गूँजते पीतमपुर में खो जाते है मतलब ये के उन्हें यह आके बहुत ख़ुशी मिलती है यही तो कारण है कि लोग यहा हर साल शिव जी के बारात देखने पहोच ही जाते है
 
धूलपंचमी के दिन पीथमपुर में निकलती है शिव की बारात :
यहा हर साल रंगपंचमी के दिन विशेष आराधना के बाद बारात निकला जाता है। भगवान शिव जी को चाँदी की पालकी में बिठाकर बारात गाँव में निकलती है जिसमें मुख्य बाराती नंगा साधु होते हैं, देश के कई जगहों से आये नंगा साधुओं के साथ भगवान शिव के हज़ारों भक्त ढोल बाजों के साथ गाव में निकल जाते है। जीसे देखने बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा होते हैं।
 
हमारी राय :
अगर आप शिव भक्त है तो आपका यहा आना सार्थक हो जाएगा आप का मन बेहद खुस हो जायेगा और अगर यदि आप आसपास रहते है तो सावन में सोमवार को जल चढ़ाने यहा आ सकते है।और यदि आप रंगपंचमी के दिन बारात में समिल हो सकते है तो ज़रूर हो।आप चाहे तो बाक़ी दिन भी घूमने आ सकते है मंदिर से जुड़के चलती हसदेव नदी काफ़ी सुंदर लगती है आसपास का वातावरण सांत सा लगता है एक अलग ही क़िस्म की सांती मिलती है मन को
 
पिथमपुर कैसे पहुंचे :
सड़क मार्ग द्वारा – पिथमपुर तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क आपको आसानी से मिल जायेगी जिससे आप अपने वाहनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं। यह जांजगीर चांपा जिले से लगभग 20 किलोमीटेर व बिलासपुर जिले से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
 
रेल मार्ग द्वार – पीथमपुर से सबसे निकतम रेलवे स्टेशन है, चांपा रेलवे स्टेशन जिसकी दुरी लगभग 25 किलोमीटेर है।
 
हवाई मार्ग द्वारा – पिथमपुर से सबसे निकटतम हवाई अड्डा है, बिलासपुर हवाई अड्डा है जिसकी दूरी लगभग 65 किलोमीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *