कुछ महत्वपूर्ण बाते –
तीरथगढ़ झरने भारत के सबसे ऊँचे झरनों में से एक है।
तीरथगढ़ झरने की ऊँचाई लगभग 300 फीट है।
तीरथगढ़ झरने पर पिकनिक का आनंद उठाया जा सकता है।
तीरथगढ़ झरने को घूमने के लिए अक्टूबर-फरवरी का समय सबसे बेहतर है।
हमारी राय –
अगर आप प्रकृति की खूबसूरती देखना पसंद करते है और आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले है तो आप एक बार यहाँ जरुर आइये आपको बार बार आने का मन करेगा। यहाँ घुमने के लिए आप जब चाहे तब आ सकते है लेकिन बरसात के दिनों में इस झरने की खूबसूरती दुगनी हो जाती है |
कैसे पहुंचें –
हवाई मार्ग द्वारा – जगदलपुर (बस्तर ) का स्वंय हवाई अड्डा वर्तमान में एयर ओडिशा द्वारा संचालित है | यहाँ से रायपुर एवं विशाखापत्तनम के लिए हवाई सेवा प्रारंभ है | इसके आलावा डी.आर.डी.ओ,एयर फोर्स,बी.एस.एफ एवं सी.आर.पी.एफ. निजी चार्टर प्लेन यहाँ संचालित करते हैं | छत्तीसगढ़ का मुख्य हवाई अड्डा स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा, रायपुर है ,जिसकी दूरी जगदलपुर(बस्तर ) से 300 किमी है । यह भोपाल, इंदौर, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई आदि जैसे प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
ट्रेन द्वारा - गदलपुर रेलवे लाइन से विशाखापट्नम एवं रायपुर से भी जुड़ा हुआ है। जगदलपुर रेलवे स्टेशन को लौह अयस्क के किरंदुल से विशाखापत्तनम परिवहन हेतु मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है। इसका संचालन पूर्व तट रेलवे द्वारा किया जाता है। यहाँ से विशाखापत्तनम -किरंदुल ,दुर्ग-जगदलपुर ,हावडा-कोरापुट , हीराकुंड एक्सप्रेस एवं जगदलपुर -विशाखापत्तनम (रात्रिकालीन एक्सप्रेस ) का संचालन किया जा रहा है | वर्तमान में रावघाट -जगदलपुर रेलवे लाइन का कार्य प्रगति पर है।
सड़क के द्वारा – राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 और रायपुर, भिलाई आदि जैसे कई अन्य राज्य राजमार्गों के एक अच्छी तरह से जुड़ा रोड़ नेटवर्क हैं। जगदलपुर से एवं जगदलपुर के लिए नियमित बस सेवाएं, एक्सप्रेस या स्लीपर बसे चलती है | जगदलपुर के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड से तेलंगाना राज्य परिवहन निगम की बस जगदलपुर से हैदराबाद ,आंध्र प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस जगदलपुर से विशाखापट्नम ,विजयवाड़ा एवं राजमेहंदरी ,ओड़ीशा राज्य परिवहन से मलकानगिरी,भुवनेश्वर एवं जयपुर ओडिशा में लिए नियमित बसे हैं
अगर आप हमारे छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है,
और छत्तीसगढ़ के खबरे अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है
तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती
और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत करते रहेंगे…
धन्यवाद…
आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है_
facebook/cginfo.in
instagram/cginfo.in
अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर
तो हमें लिख
भेजे –
cginfo.in@gmail.com पर…