छत्तीसगढ़ी गाने पर तंजानियन किली पॉल का डांस VIDEO : “मोहनी खवाके जोड़ी” पर बहन संग थिरके और बनाई रील, बोले-LOVE THIS SONG, Dance of Tanzanian Kili Paul on Chhattisgarhi song VIDEO



Dance of Tanzanian Kili Paul on Chhattisgarhi song VIDEO: छत्तीसगढ़ी गीत मोहनी खवाके जोड़ी, जियारा चुराए रे भारत में धूम मचाने के बाद अब विदेशों में भी धूम मचा रहा है। यही वजह है कि विदेशी कलाकार भी इस गाने में थिरकने पर मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में मशहूर तंजानियन डांसर किली पॉल और उनकी बहन का वीडियो सामने आया है। जिसमें वे मोहनी गाने पर डांस कर रहे हैं। उन्होंने इस रील को बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है और लिखा है LOVE THIS SONG।




कुछ महीने पहले ही मोहनी सॉन्ग रिलीज हुआ था। जिसके बाद इसे प्रदेश भर में खूब पसंद किया गया। फिर देशभर में इस गाने ने जमकर धूम मचाई थी। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लोग इस गाने पर रील्स बनाकर शेयर रहे थे। इस बीच तंजानिया के किली पॉल ने इसी गाने में रील्स बनाकर शेयर किया है। उस रील्स में उनके साथ उनकी बहन नीमा पॉल भी नजर आ रही हैं। किली और नीमा, हिंदी के साथ साथ भारत की क्षेत्रीय भाषाओं के गानों पर रील बनाकर फेमस हुए हैं।




यह खबर “दैनिक भास्कर” की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे…https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/raipur/news/kili-paul-chhattisgarhi-mohini-song-reel-video-130794768.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *