Barfani dham Rajnandgaon : विश्व की सबसे ऊंची शिवलिंग बर्फानी धाम राजनांदगांव छत्तीसगढ़ : 108 फिट ऊंची है शिवलिंग


विश्व की सबसे ऊंची शिवलिंग : छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले में स्थित है पूरे विश्व की सबसे ऊंची शिवलिंग। जी हां अगर आप अभी तक इस बात को नहीं जानते तो हम आपको इसके बारे में पूरी तरह से बताने वाले है। वैसे तो पूरे छत्तीसगढ़ में कई ऐसी पुरातात्विक स्थल एवं ऐतिहासिक जगहे स्थित है जो पूरे विश्व के सबसे प्रमुखों में से है। इसी श्रेणी में एक है छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव में स्थित 108 फिट ऊंची शिवलिंग, जो की पूरे भारत ही नहीं बल्की पूरे विश्व की सबसे ऊंची शिवलिंग है। 


यह भी पढ़े - छत्तीसगढ़ का खजुराहो भोरमदेव, जो की कोणार्क के सूर्य मंदिर से मिलती है।


इसके साथ ही साथ यहां के शिवलिंग को पूरे विश्व के सबसे ऊंची शिवलिंग भी होने का दावा किया जाता है। इस मंदिर का निर्माण 1998 में किया गया था। शिवलिंग के आकर का असल में यह एक मंदिर ही है, जो की तीन स्तंभों में बना हुआ है। इस मंदिर का नाम पताल भैरवी मंदिर है। मंदिर में मां काली की 15 फिट ऊंची है।


पूरा पोस्ट पढ़े - पताल भैरवी मंदिर राजनांदगांव

إرسال تعليق

0 تعليقات