•परिचय (Introduction) : दुर्गेश नाई की कहानी केवल एक सोशल मीडिया वायरल स्टार की नहीं, बल्कि एक आम इंसान की असाधारण सफर की मिसाल है। छत्तीसगढ़ के छोटे से गांव चोरभट्ठी से ताल्लुक रखने वाले दुर्गेश नाई ने अपनी मेहनत, हास्य और देसी अंदाज से लाखों दिलों में जगह बनाई है। एक साधारण नाई की दुकान से शुरू होकर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने वीडियो के ज़रिए उन्होंने जो पहचान बनाई है, वह आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है
Durgesh Naai Chhattisgarh: सोशल मीडिया के इस दौर में हर दिन कोई न कोई वायरल होता दिखाई देता है। कुछ लोगों की बातें, तो कुछ के अटपटे अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आते हैं। ऐसे ही लोगों में एक नाम है दुर्गेश नाई का। वह छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एक छोटे से गांव चोरभट्ठी में रहते हैं और एक साधारण जीवन जीते हैं।
Durgesh Naai एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। यहां की ज़िंदगी थोड़े पैसों में चलती है। न कोई खास सुविधा होती है और न ही रहने के लिए एक बेहतर घर। फिर भी, उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
दुर्गेश नाई का इतिहास: दुर्गेश नाई अपने गांव चोरभट्ठी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह आजीविका के लिए एक छोटा सा सेलून चलाते हैं। उनकी ज़िंदगी पहले बिल्कुल सामान्य थी। न परिवार में कोई एक्टर था, न कोई राजनीतिक व्यक्ति और न ही कोई बड़ा व्यापारी।
दुर्गेश नाई के फेमस होने का कारण: सेलून का काम ऐसा था कि कभी ग्राहक आते थे, तो कभी खाली बैठना पड़ता था। इसी खाली समय में उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वीडियो देखने की बजाय खुद वीडियो बनाना शुरू किया।
शुरुआत में उनके कुछ वीडियो वायरल हुए। इससे उन्हें हौसला मिला और उन्होंने लगातार वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आज उनके वीडियो इतने ज्यादा होते हैं कि आप चाहें या न चाहें, इंस्टाग्राम पर उनकी कोई न कोई रील दिख ही जाती है।
“बजरंग बली हावे – हावे आऊ रही”
“बीस रूपया दाढ़ी खखोरी फ्री”
“खड़काऊ क्या”
Durgesh Nai Address – RQCV+F4F, Jaijaipur, Chhattisgarh 495690
यह भी पढ़ें : सुरेन्द्र दुबे छत्तीसगढ़ की जीवनी, Biography Of Surendra Dubey Chhattisgar
I very delighted to find this internet site on bing, just what I was searching for as well saved to fav