Job Mela In Bilaspur Chhattisgarh, बिलासपुर रोजगार कार्यालय में 1036 पदों पर इन्टरव्यू के थ्रू होगी सीधी भर्ती, अधिकतम सैलरी 25000 रुपए तक..!

 


कोनी बिलासपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले के कोनी में स्थित रोजगार कार्यालय में 4 मार्च यानी शुक्रवार के दिन को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। जिला रोजगार तथा स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के द्वारा सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर तीन बजे तक इस कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में कुल 13 कंपनियों के द्वारा कुल 1036 पदों पर भर्ती ली जानी है। कंपनियों द्वारा चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए पाँच से पच्चीस हजार तक कि सैलरी दिया जायेगा।


यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में पटवारी के 301 पदों पर निकली भर्ती, छत्तीसगढ़ शासन की मिली मंजूरी, Government Job Vacancies In Chhattisgarh State..!


विभिन्न कंपनियों के द्वारा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, ऑफिस असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर,ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर, सेल्समैन,एग्रीकल्चर इंजीनियर, फैशन डिजाइनर, हार्डवेयर इंजीनियर तथा रिसेप्शनिस्टआदि पदों पर युवाओं को नौकरी के अवसर दिया जाएगा। अर्थात् कोई भी इच्छुक इसके लिए आवेदन कर सकता है।


यह भी पढ़ें : 10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली सीधी भर्ती, 19 से लेकर 63 हजार तक का वेतन, भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का अच्छा मौका, जल्द करे अप्लाई..!

प्लेसमेंट कैम्प में लाईफ केयर, बजाज लाईफ इंश्योरंेस, अम्बुजा सीमेंट, नव किसान बायो प्लांटेक, रोपेन ट्रांसपोर्टेशन, बिलासा भूमि बिल्डर्स तथा कृपा छाया फाउंडेशन आदि कई कंपनियां भाग ले रही हैं। जिले के आठवीं, दसवीं तथा बारहवीं से लेकर स्नातक,आई.टी.आई. बी.ई., बी.टेक. पास उम्मीदवार भी रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारो को अपने साथ पासपोर्ट साइज की 02 फोटो, आधार कार्ड एवं शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र की मूल तथा छायाप्रति भी अपने साथ लाना होगा।


यह भी पढ़े : चापी डैम रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ