ओपन बोर्ड की परीक्षा एक अप्रैल से शुरू : छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल

File photo

Chhattisgarh open school: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने भी वार्षिक परीक्षाओं की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा एक अप्रैल से शुरू हो रही है। बोर्ड ने सोमवार शाम को इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। हायर सेकेंडरी की यह परीक्षा एक अप्रैल से शुरू होकर 5 मई तक चलेगी। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी।


प्रायोगिक परीक्षाएं भी उसी दौरान होगी: राज्य ओपन स्कूल बोर्ड के सचिव ने बताया कि केन्द्राध्यक्ष 2 मई 2022 तक प्रायोगिक परीक्षा अपनी सुविधा के अनुसार संपन्न कराएंगे। प्रायोगिक परीक्षा की सूचना सैद्धांतिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से दी जाएगी। हायर सेकण्डरी सैद्धांतिक परीक्षा के लिए हाईस्कूल प्रायोगिक परीक्षा एवं हाईस्कूल सैद्धांतिक परीक्षा के दिन हायर सेकण्डरी प्रायोगिक परीक्षा ली जा सकती है। छात्र प्रायोगिक परीक्षा की तिथि एवं समय की जानकारी अपने परीक्षा केन्द्र से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए समय-सारणी में परिवर्तन किया जा सकता है।

إرسال تعليق

0 تعليقات