छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना का ब्लास्ट : 8 लोगों में कोरोना का रिर्पोट पॉजीटिव, 5 MBBS स्टूडेंट भी सामिल


राजनांदगांव छत्तीसगढ़ : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां एक ओर प्रदेश की सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है, तो वहीं दूसरी ओर कॉलेजों में भी लगातार छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें बढ़कर सामने आ रही है। इसी बीच अब राजनांदगांव के एक मेडिकल कॉलेज में कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मिले है। जनमें से 5 MBBS स्टूडेंट, 1 स्टाफ नर्स, 1 इंटर्न डॉक्टर तथा 1 लैब टेक्नीशियन भी शामिल है। इतने लोगों के कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद से पूरे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल प्रबंधन में भारी हड़कंप मच गया है।


अपको यह भी बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैलने लगा है। बीते हुए गुरूवार को राज्य में 2400 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के बताए अनुसार बीते 24 घंटो में कुल 56 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर एक मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हो गई है। अब राज्य में कुल 3897 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो चुकी है। 


यह भी पढ़ें - ई-श्रमिक सेवा हेतु छत्तीसगढ़ राज्य को स्वर्ण पुरुस्कार


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ