ई-श्रमिक सेवा हेतु छत्तीसगढ़ राज्य को स्वर्ण पुरुस्कार : Golden Award To Chhattisgarh in Labour Department : Seva ke liye chhattisgarh ko mila Golden Award


Raipur : छत्तीसगढ़ राज्य के श्रम विभाग को ई-श्रमिक सेवा हेतु गोल्डन अवॉर्ड से नवाजा गया है। ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में नवाचार हेतु भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के श्रम विभाग को यह अवार्ड दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के द्वारा गोल्डन अवॉर्ड मिलने पर श्रमिकों तथा श्रम विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी गई हैं।


Chhattisgarh got a Golden Award By Nation : छत्तीसगढ़ राज्य के श्रम विभाग को ई-गर्वनेंस हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार 2020-21 के लिए युनिवर्सलाइजिंग एक्सेस इंक्लुडिंग ई-सर्विसेज श्रेणी में ई-श्रमिक सेवा हेतु गोल्डन अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस अवॉर्ड के साथ ही 2 लाख रूपए की राशि भी प्रदान की गई है। यह पुरस्कार आज यानी 7 जनवरी को हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर हैदराबाद में ही आयोजित किए गए समारोह में केंद्रीय मंत्री लोक शिकायत डॉ. जितेन्द्र सिंह, कार्मिक से छत्तीसगढ़ राज्य के श्रम विभाग के सचिव एलेक्स पॉल मेनन एवं श्रम विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा ग्रहण किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के सरकार के श्रम विभाग के द्वारा ई-श्रमिक सेवा के अंतर्गत करीब 36 लाख श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण के मामले में पूरे देश भर में छत्तीगसढ़ राज्य 6वें स्थान पर एवं लक्ष्य के आधार पर पूरे देश में तीसरे स्थान पर है। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा श्रमिकों हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।


साथ ही भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग के द्वारा हर साल ई-गवर्नेंस में नवाचार हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार के अलग अलग विभागों एवं जिलों को पुरस्कृत भी किया जाता है। वर्ष 2020-21 हेतु एक्सिलेंस इन गवर्मेंट प्रोसेस री-इंजीनियरिंग फॉर डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन, एक्सिलेंस इन डिस्ट्रिक्ट लेवल इनिशिएटिव इन ई-गवर्नेंस, यूनिवर्सलाईजिंग एक्सेस इंक्लूडिंग ई-सर्विसेज, आउटस्टेंडिंग रिसर्च ऑन सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज बाय एकेडेमिक/ रिसर्च इंस्टिट्युशन, युज ऑफ आईसीटी इन द मैनेजमेंट ऑफ कोविड-19, एवं एक्सिलेंस इन एडॉप्टिंग इमरजिंग टेक्नोलॉजी श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ