लॉकडाउन का सिलसिला शुरू : स्कूलों में फैल रहे संक्रमण ने बढ़ाई चिंता : छत्तीसगढ़ में 5वीं तक के स्कूल होगी बंद ? अब ऑनलाइन होगी पढ़ाई


Chhattisgarh Covid News:
प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच स्कूलों में फैल रहे संक्रमण ने चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना संक्रमण की वजह से छोटे छोटे बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं। रविवार को ही रायपुर में पांच बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनकी उम्र 6 से 15 वर्ष के बीच है। रोजाना की रिपोर्ट में बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी आ रही है। छोटे बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को बंद करने जा रही है। साथ ही इनकी पढ़ाई ऑनलाइन मोड में करेगी।

मुख्यमत्री ने बुलाई बैठक: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी विभागों से चर्चा के बाद जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। वहीं बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की भी बात आई है। इसके बाद विभागों में चर्चा शुरू हो गई है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات