छत्तीसगढ़ में स्कूल फिर से बंद ? मिल रहे टीचर स्टूडेंट सहित रसोइए कोरोना पॉजीटिव

File Photo

Chhattisgarh Me Ho Raha Phir Se School Band
: प्रदेश में 3 दिन के दौरान 29 छात्र पॉजिटिव मिल चुके हैं, छत्तीसगढ़ के स्कूलों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब जशपुर के स्कूलों में 2 बच्चे संक्रमित मिले हैं। मामला सामने आने पर जांच हुई तो रसोइये सहित 7 बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार मिला। इसके बाद स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए गए और सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। 

12 साल छात्र हुआ पॉजीटिव 
लोदाम के शांतिनगर में 12 साल के एक छात्र की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई, स्कूल टीचर ने बताया कि वह स्कूल नहीं आ रही थी। हालांकि इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल में कैंप लगाया तो फिर रसोइये के साथ 7 बच्चों में कोरोना के लक्षण मिले। उनका एंटीजन टेस्ट किया गया पर रिपोर्ट निगेटिव आया 

पत्थलगांव में भी बच्चो को खतरा 
स्कूल खुलने के 3 दिन ही पत्थलगांव के प्राथमिक शाला ( केराकछार ) में शिक्षिका कोरोना संक्रमित मिली थी। जानकारी मिलने पर अफसर मौके पर पहुंचे और संक्रमण का खतरा देखते हुए शिक्षिका को क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती होने को कहा और स्कूल बंद कर दिया गया। साथ ही साथ सभी बच्चों के टेस्ट कराए जा रहे हैं। 

तीन दिन में 29 बच्चे संक्रमित मिले 
तीन दिनो के भीतर प्रदेश के स्कूलों में 29 बच्चे मिले पॉजिटिव। अभी तक बलरामपुर कोरबा  और सूरजपुर जिले के स्कूलों में बच्चे संक्रमित मिल रहे थे। अब जशपुर में भी कोविड पॉजीटिव मिल रहे हैं। दो दिन पहले ही सूरजपुर में केरता स्थित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के तीन स्टूडेंट संक्रमित मिले थे। कोरबा में मोहल्ला क्लास के 8 बच्चे संक्रमित मिले थे व बलरामपुर में भी 7वीं क्लास का एक बच्चा संकर्मित मिला

إرسال تعليق

0 تعليقات