धमतरी, कांकेर, जगदलपुर में टीकाकरण अभियान पर लगा ब्रेक, कब तक आएगी वैक्सीन अफसरों को भी पता नहीं


धमतरी, कांकेर, जगदलपुर
: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक बार फिर टीकाकरण अभियान पर ब्रेक लगा है। वैक्सीन की डोज खत्म होने के बाद टीकाकरण का काम रुक गया है। वहीं कब तक वैक्सीन आएगी अफसरों को भी इसकी जानकारी नहीं है। बता दें ​कि वैक्सीन नहीं लग पाने से लोगों में अब निराशा देखने को मिल रही है।


बस्तर में बीते 3 दिनों से टीकाकरण का काम रुका हुआ है। यहां वैक्सीन का बचा स्टॉक भी खत्म हो गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को 17 सेंटरों में से एक भी सेंटर नहीं खुला। वहीं आज भी वैक्सीनेशन नहीं होगा।इधर रायपुर से भी अब तक टीका पहुंचने की कोई सूचना नहीं।



धमतरी जिले में पांच दिन से वैक्सीनेशन बंद

धमतरी जिले में बीते 5 दिनों से वैक्सीनेशन का काम बंद है। सभी वैक्सीन सेंटरों में ताला लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर कोविन पोर्टल में 3500 का स्टॉक दिख रहा है। वैक्सीनेशन के लिए लोगों के स्लॉट भी बुक हो रह

إرسال تعليق

0 تعليقات