दुर्ग में 5 दिन बाद फिर वैक्सीनेशन जिले में 7640 डोज पहुंचे, अब गर्भवती महिलाएं भी करा सकेंगी टीकाकरण


दुर्ग
: छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के रहने वाले लोगों के लिए उनके काम की खबर है। जिले में वैक्सीन की एक खेप मंगलवार को आ गई। हालांकि डोज कम होने के कारण ये बहुत कम लोगों को ही लग सकेगी। भिलाई के 12 और दुर्ग के 6 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। खास बात यह है कि गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण हो सकेगा।

जिले की टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि 7640 डोज अलॉट किए गए है। एक-दो दिन का कैंप लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंट और हाल ही में मां बन चुकी महिलाएं भी वैक्सीन लगवा सकती है। इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके है। कोरोना से बचाव के लिए टीका एकदम सुरक्षित है। किसी भी कैंप में वे वैक्सीन लगवा सकती हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات