छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना 410 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि


छत्तीसगढ़
: एक जुलाई छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 410 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,94,890 हो गई है।


राज्य में बृहस्पतिवार को 111 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 470 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में आज छह मरीजों की मौत हुई है।


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज रायपुर जिले से 24, दुर्ग से 10, राजनांदगांव से दो, बालोद से चार, बेमेतरा से एक, कबीरधाम से दो, धमतरी से 10, बलौदाबाजार से नौ, महासमुंद से छह, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से 18, रायगढ़ से सात, कोरबा से 16, जांजगीर चांपा से 26, मुंगेली से 19, गौरेला पेंड्रा मरवाही से चार, सरगुजा से 14, कोरिया से आठ, सूरजपुर से आठ, बलरामपुर से 11, जशपुर से 22, बस्तर से 32, कोंडागांव से आठ, दंतेवाड़ा से 26, सुकमा से 32, कांकेर से 12, नारायणपुर से सात, बीजापुर से 70 नये मामले सामने आये जबकि एक एक मामला अन्य राज्य का है।


उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,75,658 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, फिलहाल 5787 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 13,445 मरीजों की मौत हुई है।


राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,203 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3130 लोगों की मौत हुई है।

إرسال تعليق

0 تعليقات