इस जिले में खूलेंगे सिनेमा हॉल और थियेटर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश



राजनांदगांव : कोरोना संक्रमण रोकथाम के उद्देश्य से आम लोगों के लिए प्रतिबंधित किए गए पार्क, स्विमिंग पुल, वाटर पार्क, सिनेमा हॉल एवं थियेटर अब खुलेंगे, लेकिन इन स्थानों पर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा राजनांदगांव जिले में सिनेमा हॉल एवं थियेटर को आम लोगों के लिए शुरू किए जाने का आदेश आज जारी कर दिया गया है। कलेक्टर ने संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालकों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। पार्क, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल, थियेटर में आने वालो को अनिवार्य रूप से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क एवं हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करना होगा।






अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे  अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे...


धन्यवाद


आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है 

facebook/cginfo.in

instagram/cginfo.in

twitter/cginfoin

website/www.cginfo.in


अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे 

cginfo.in@gmail.com पर...

إرسال تعليق

0 تعليقات