लॉकडाउन के बिच लाखों का जुआ, पकडे गए 11 लोग पुलिस ने जब्त किया 41 लाख, 5 लग्जरी वाहन

महासमुंद: जिला पुलिस ने नेचर बास्केट फार्म हाउस में दबिश देकर 11 जुआरियों को पकड़ा । मौके पर ही 41 लाख रुपए समेत 5 लग्जरी वाहन और 12 नग मोबाइल बरामद । सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।




कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। जिसके चलते सब कुछ बंद है, वहीं कई लोग ऐसे भी है जो लॉकडाउन के नियमों को लेकर जमकर लापरवाही बरत रहे हैं। इसी क्रम में महासमुंद में जुआ का बड़ा खुलासा हुआ है।

पुलिस ने यहां नेचर बास्केट फार्म हाउस में छापामार कर लाखों के जुए का खुलासा किया है। पुलिस ने 11 जुआरियों से 41 लाख 24 हजार 705 रुपए जब्त किए हैं। इसके साथ ही 5 लग्जरी वाहन, 12 नग मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार 11 जुआरी महासमुंद, ओडिशी, रायपुर, दुर्ग के रहने वाले हैं। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर तेंदुकोना पुलिस कार्रवाई कर रही है।





अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे  अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे...


धन्यवाद


आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है 

facebook/cginfo.in

instagram/cginfo.in

twitter/cginfoin

website/www.cginfo.in


अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे 

cginfo.in@gmail.com पर...

إرسال تعليق

0 تعليقات