TATA IPL 2022 के बीच सट्टे का गिरोह, रायपुर पुलिस ने 12 से भी अधिक जगहों पर कार्रवाई, पुलिस ने जब्त किए आधुनिक सट्टे की मशीनें, सट्टे के चंगुल से आप भी हो जाए सावधान..!

 

रायपुर छत्तीसगढ़ : राजधानी में IPL सट्टे के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई किए गए है। 1 दर्जन से भी अधिक बड़े खाईवाल गिरफ्तार कर लिए गए हैं।


अभी जुड़े हमारे whatsapp ग्रुप से

यह भी पढ़ें : खुटाघाट डैम रतनपुर बिलासपुर, छत्तीसगढ़ की प्रमुख बांधो में से एक, हो रही है काफी विकसित।


2 थाना इलाके तेलीबांधा तथा आजाद चौक में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।


यह भी पढ़े : औरापानी जलप्रपात कोटा बिलासपुर छत्तीसगढ़।


नए पैटर्न की सट्टा खिलाने वाली मशीने भी जब्त कर लिए गए हैं। लाखों रुपए नगदी सहित करोड़ों का लेखाजोखा भी बरामद किया गया है।



यह भी पढ़े : चापी डैम रतनपुर बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के रतनपुर में स्थित दूसरी बांध, कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों की हुई है शूटिंग।


सटोरियों के पास से मिली एक डायरी में बड़े खाईवालों के नाम होने की भी आशंका जताया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


यह भी पढ़े : नेचर कैंप बोइरपड़ाव, खोंदरा बिलसापुर छत्तीसगढ़। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *