राजनांदगांव छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य में जिलेवार नए नए दिशा निर्देश जिला प्रशासन के द्वारा संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जारी किए जाते है। इसी कड़ी में राजनांदगांव में जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले में 50 % क्षमता के साथ कक्षाएं लगेगी। आदेश के अनुसार एक फरवरी से 10 वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं लगाई जाएगी।
स्पष्ट है की जैसे जैसे जिन जिलों में कोरोना का कहर काम होता जा रहा है वैसे वैसे वहा के कलेक्टर द्वारा स्कूल खोलने के दिशा निर्देश दिए जा रहे है। ताकी बच्चों का भविष्य भी बना रहे। एक तो कोरोना के चलते सबसे ज्यादा असर स्कूल के बच्चो को ही पड़ा है, क्योंकि स्कूली बच्चों को फिजिकल क्लासेस की जरूरत ज्यादा होती है इससे उनके मानसिक और बौद्धिक तथा शरणिक विकास में भी असर पड़ा है।
विस्तृत जानकारी हेतु यह दिशा निर्देश आदेश कॉपी जरूर पढ़े-