अब घर बैठे बनेगा राशन कार्ड : सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी, Now ration card will be made sitting at home

Now ration card will be made sitting at home: छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनाने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। सरकार ने घर बैठे लोगों के लिए राशन कार्ड बनवाने की सुविधा शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है।

राशन कार्ड बनाने की सुविधा भी मितान योजना में शामिल करने का फैसला लिया गया है। 14545 पर डायल करते ही प्रतिनिधि मितान आपके घर पहुंचेगा और फिर जरूरी दस्तावेज लेने के बाद राशन कार्ड घर पर ही मिल जाएगा। इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि…




यह खबर "दैनिक भास्कर" की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे...https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/raipur/news/cm-bhupesh-baghel-announced-to-add-facility-in-mitan-scheme-131329392.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ