छत्तीसगढ़ में 45 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान : भीषण गर्मी और लू को लेकर कई जिलों में अलर्ट, Temperature reached close to 45 degree in Chhattisgarh

Temperature reached close to 45 degree in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रविवार से सूरज की तपिश और ज्यादा बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर और बिलासपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को तिल्दा और सक्ती दोनों जगह 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

रायपुर का तापमान 42 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि आज भी कई जिलों में शाम तक बारिश की संभावना जताई गई है।



यह खबर "दैनिक भास्कर" की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे...https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/raipur/news/amidst-the-scorching-heat-in-chhattisgarh-there-is-a-possibility-of-heat-wave-from-tomorrow-131305253.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ