छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर प्रशांत पैंकरा IPL में दिखाएंगे दम : मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने का मौका; 135 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकते हैं गेंद, Chhattisgarh cricketer Prashant Pankra will show his strength in IPL



Jashpur Chhattisgarh: जशपुर जिले के तपकरा के रहने वाले युवा क्रिकेटर प्रशांत साय पैंकरा का चयन IPL में खेलने के लिए हुआ है। प्रशांत मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेलेंगे। प्रशांत के चयन से न सिर्फ जशपुर बल्कि पूरे प्रदेश के खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है।


फरसाबहार ब्लॉक के तपकरा में रहने वाले युवा खिलाड़ी प्रशांत के माता-पिता का कहना है कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके बेटे को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उनके पिता परमेश्वर साय पैंकरा ने कहा कि तपकरा जैसे छोटे से गांव में रहते हुए उनके बेटे का चयन आईपीएल में हुआ है, इससे वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं मां अनुजा ने कहा कि हमें अपने रिश्तेदारों, परिचितों और अन्य लोगों से लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं।

source: dainik bhaskar

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ