ऑनलाइन मंगाए धारदार हथियार : 48 बटनदार चाकू, 2 बड़े तलवार जब्त, पुलिस प्रसासन की बड़ी कार्यवाही, online ordered sharp weapons



Baloda Chhattisgarh: होली के मद्देनजर बालोद जिला पुलिस ने 2 तलवार 48 चाकू समेत 50 धारदार हथियार जब्त किए हैं। ये चाकू ऑनलाइन मंगाए गए थे और इसे मंगवाने वाले सभी आरोपी 13 से 17 वर्ष के थे। नाबालिगों के माता-पिता को सूचित कर पुलिस ने सोमवार को चाकू जमा करवाया है। फिलहाल नाबालिको को पुलिस ने समझा कर घर भेज दिया।

होली में कोई अनहोनी घटना न हो, इसके लिए संदिग्धों की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ऑनलाइन माध्यमों से अवैध चाकू और तलवार ऑर्डर करने वालों पर भी पुलिस विभाग की पैनी नजर है।

बालोद जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में साइबर सेल द्वारा एक टीम गठित की गई है। इस टीम द्वारा फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे ऑनलाइन शॉपिंग एप से अवैध हथियार, चाकू या तलवार मंगाने वालों की जानकारी गठित की जा रही थी। कंपनी ने उन सभी खरीदारों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई, जो इस तरह से धारदार हथियार मंगवा रहे थे। इसके बाद पुलिस टीम ने सभी थाना क्षेत्रों में जाकर ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों से चाकू बरामद किए हैं।



यह खबर "दैनिक भास्कर" के न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर जाये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ