स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल प्रोजेक्ट का ठेका टाटा एडवांस्ड कंपनी लिमिटेड को दिया है। कंपनी को 20 मार्च तक सारे कैमरे, सिग्नल लाइट इंस्टाल करने कहा गया है, ताकि 31 मार्च तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों इसका लोकार्पण कराया जा सके, लेकिन लगता नहीं है कि समय पर काम हो पाएगा।
यह खबर "दैनिक भास्कर" की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे...https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/bilaspur/news/testing-of-traffic-control-with-147-crore-cameras-became-a-problem-increasing-the-time-caused-congestion-130999720.html
0 टिप्पणियाँ