147 करोड़ के कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल की टेस्टिंग बनी परेशानी, समय बढ़ाने से लग रही भीड़, bilaspur news chhattisgarh


Bilaspur News:
कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल की 147 करोड़ की योजना की टेस्टिंग में लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। ऐसा ट्रैफिक सिग्नल का वक्त बढ़ाने के कारण हो रहा है। सबसे ज्यादा समस्या नेहरू चौक पर आ रही है, जहां समय 75 सेकेंड कर दिया गया है। अधिक समय तक ट्रैफिक रोकने के कारण वाहनों की भीड़ बढ़ जाती है और लोगों को ज्यादा देर तक रुकना पड़ रहा है। महिमा चौक व्यापार विहार एवं महाराणा प्रताप चौक पर रात 11-12 बजे तक भी सिग्नल जलते पाए जाने की भी शिकायत मिली है, जिसका निराकरण हाल में किया गया।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल प्रोजेक्ट का ठेका टाटा एडवांस्ड कंपनी लिमिटेड को दिया है। कंपनी को 20 मार्च तक सारे कैमरे, सिग्नल लाइट इंस्टाल करने कहा गया है, ताकि 31 मार्च तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों इसका लोकार्पण कराया जा सके, लेकिन लगता नहीं है कि समय पर काम हो पाएगा।

यह खबर "दैनिक भास्कर" की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे...https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/bilaspur/news/testing-of-traffic-control-with-147-crore-cameras-became-a-problem-increasing-the-time-caused-congestion-130999720.html



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ