Shark Tank in Chhattisgarh: भारत के यंग बिजनेस माइंड प्रोत्साहित करने के लिए तैयार किए गए रियलिटी शो में रायपुर के यूथ पहुंचे । इनका दम देखकर और बिजनेस आइडिया को सुनकर शार्क खुद को रोक ना सके और इन्हें फंड देने को राजी हो गए । एंटरटेनमेंट गैजेट्स बनाने वाली भारत की मशहूर कंपनी बोट के मालिक अमन गुप्ता ने रायपुर के इन युवाओं को एक करोड़ रुपए दिए।
रायपुर से शो में हिस्सा लेने पहुंचे द डायनेमिक स्पाइस ब्रदर्स और भारतीय मसाला उद्योग में एक नई कंपनी जोन ऑफ फ्रेश फूड के फाउंडर्स को यह रकम मिली है। शार्क इंडिया सीजन 2 के 28वें एपिसोड में इन यंग बिजनेसमैन ने फंड हासिल किया है।
2018 में शुरू हुई थी कंपनी: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले आकाश और आशीष अग्रवाल ने साल 2018 में अपनी कंपनी जोन ऑफ फ्रेश फूड की स्थापना की थी। व्यवसायिक परिवार में पले बढ़े इन दोनों भाइयों ने शुरू से ही अपने स्टार्टअप को बड़ा बनाने का प्रयास किया। दोनों भाइयों ने पूरी तरह से मैकेनाइज्ड ऑटोमेटेड प्रोडक्शन प्लांट लगाया है जहां मसाले तैयार किए जाते हैं और देश भर में इन्हें भेजा जाता है। कंपनी के फाउंडर्स ने बताया अब अमन गुप्ता से मिले फंड का इस्तेमाल कंपनी को और आगे ले जाने में मार्केटिंग और प्रोडक्शन बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाएगा।
रायपुर का मान बढ़ाने वाले इस स्टार्ट-अप का प्रस्ताव इतना आकर्षक रहा कि इसने शो में पांच में से चार शार्क्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। साथ ही इसे विनीता सिंह, सीईओ, शुगर कॉस्मेटिक्स; अमन गुप्ता, को-फाउंडर और सीएमओ, बोट; अमित जैन, सीईओ और को-फाउंडर, कारदेखो; और अनुपम मित्तल, फाउंडर, पीपल ग्रुप से भी व्यक्तिगत ऑफर्स मिले। इस बूटस्ट्रैप्ड बिज़नेस ने 80 करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर धन जुटाया है।
ZOFF की स्थापना वर्ष 2018 में रायपुर के 'द डायनेमिक स्पाइस ब्रदर्स' के आकाश और आशीष अग्रवाल ने की थी, जिनकी परिकल्पना अपने सुदृढ़ वेंचर के माध्यम से शहर को भारत के आर्थिक मानचित्र पर लाने की है। व्यावसायिक परिवार में पले-बढ़े दोनों भाइयों ने अपने परिवार के व्यवसायों का कई वर्षों तक कुशलता से प्रबंधन किया गया। लेकिन स्वयं की इकाई शुरू करने की इच्छा ने उन्हें ZOFF लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया। यह अत्याधुनिक कूल ग्राइंडिंग टेक्नोलॉजी, एयर क्लासीफाइंग मिल्स (एसीएम) के उपयोग में प्रमुख ब्रांड है। मैकेनाइज़्ड ऑटोमेटेड प्रोडक्शन प्लांट मसालों की शुद्धता, तेल, सुगंध और तीखेपन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्राहकों को शुद्ध मसालें प्राप्त हो सकें और पीसने के बाद व सेवन के समय तक उनके सभी गुण बरकरार रहें, इस उद्देश्य के चलते ब्रांड ने 4 परतों वाली 'ज़िप लॉक पैकेजिंग' की भी पेशकश की है, जो न सिर्फ मसालों को ताज़ा रखती है, बल्कि बाहरी तापमान से इन्हें बचाए रखती है।
कंपनी के विजन पर बोलते हुए, आकाश अग्रवाल ने बताया कि इसकी स्थापना के समय से ही मसाला उद्योग में क्रांति लाना हमारी कल्पना रही है। इस रोमांचक सफर में शार्क अमन गुप्ता के जुड़ने से हम बेहद उत्साहित हैं। भारतीय खाद्य उद्योग में अपनी पहुंच को मजबूत करने के लिए, हम अपने प्रोडक्ट्स की पेशकशों में वैरायटी लाना जारी रखेंगे। इसके साथ ही हमारा ध्यान अपने ग्राहकों को स्वाद और पोषक तत्वों के विषय में सर्वश्रेष्ठ मसालें प्रदान करने पर है।"
फंडिंग पर टिप्पणी करते हुए, आशीष अग्रवाल ने कहा, "अमन की सराहनीय दक्षता हमारे ब्रांड की मार्केटिंग और ब्रांडिंग में बेहद मूल्यवान होगी। इस जुटाए गए धन का उपयोग कुछ हद तक नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ने और व्यवसाय को बढ़ाने हेतु मार्केटिंग के लिए किया जाएगा।
अपने निवेश पर टिप्पणी करते हुए, अमन गुप्ता, को-फाउंडर और सीएमओ, बोट लाइफस्टाइल, ने कहा, "ZOFF ने बहुत कम समय में अविश्वसनीय वृद्धि हासिल की है, जो इसके प्रोडक्ट-मार्केट को सुदृढ़ करता है। रायपुर के ये युवा अपने तकनीकी दृष्टिकोण के माध्यम से भारतीय मसालों के उत्पादन को परिभाषित करने के लिए तैयार हैं।
यह खबर "दैनिक भास्कर" की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे...https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/raipur/news/boat-owner-aman-gupta-liked-the-idea-in-shark-tank-india-show-startup-got-help-130906709.html
- मुख्यपृष्ठ
- न्यूज़
- _बालोद
- _बालोद बाजार
- _बलरामपुर
- _बस्तर
- _बेमेतरा
- _बीजापुर
- _बिलासपुर
- _दंतेवाड़ा
- _धमतरी
- _दुर्ग
- _गरियाबंद
- _जांजगीर - चाम्पा
- _जशपुर
- _कबीरधाम
- _कांकेर
- _कोंडागांव
- पर्यटन स्थल
- मंदिर
- जानकारी
- जीवन गाथा
- _कोरबा
- _कोरिया
- _महासमुंद
- _मुंगेली
- _नारायणपुर
- _रायगढ़
- _रायपुर
- _राजनंदगांव
- _सुकमा
- _सूरजपुर
- _सरगुजा
- lewabecha
0 टिप्पणियाँ