इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के बीच मैदान में घुसा फैन : कप्तान रोहित शर्मा को पकड़ा, तुरंत सुरक्षाकर्मी ले गए बाहर, Fan entered the ground during the India-New Zealand match



Raipur Chhattisgarh: रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। इस बीच हुए एक मोमेंट ने इंडियन स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा को असहज कर दिया। दरअसल स्टेडियम में सारे सुरक्षा घेरों को तोड़कर एक फैन मैदान में घुस आया। ये दौड़कर पिच पर बैटिंग करने खड़े रोहित शर्मा के पास लपककर पहुंचा। उसने रोहित शर्मा को जकड़कर पकड़ना चाहता। इतने में दूसरी ओर से आए सुरक्षाकर्मी ने झटककर लड़के को हटाया। इससे रोहित शर्मा गिरते-गिरते बचे खुद को इंडियन टीम के कप्तान ने संभाला।
बीच मैच में हुई इस घटना से रोहित शर्मा, नाराज दिखे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी हैरान रह गए कि आखिरे ये कैसे हो गया। दूसरी तरफ लाइव इस सीन को देख रहे क्रिकेट प्रेमियों ने जबरदस्त हूटिंग की। लड़के काे मैदान में घुसने से रोकने में नाकाम सुरक्षाकर्मी बाद में उसे वहां से भगाते हुए बाहर लेकर गए। इसके बाद मैन के चारो ओर पुलिस ने पहरा बढाया। निगरानी के लिए वॉलेटियर्स लगाए गए।


यह खबर "दैनिक भास्कर" की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे...https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/raipur/news/cricket-match-india-new-zealand-in-raipur-security-lapse-reached-fan-rohit-sharma-cricket-news-chhattisgarh-raipur-match-2023-130827161.html?ref=inbound_More_News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ