CG में इंडिया गेट की तरह बन रही 'अमर वाटिका' : 1200 से ज्यादा शहीद जवानों के लिखे जा रहे नाम, म्यूजियम भी बन रहा, 'Amar Vatika' being built like India Gate in CG



Jagdalpur Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में इंडिया गेट की तर्ज पर 'अमर वाटिका' का निर्माण किया जा रहा है। इस अमर वाटिका में करीब 60 फीट ऊंचा शहीद स्मारक बनाया गया है। शहीद स्मारक के पास एक काले ग्रेनाइट की दीवार में नक्सली मुठभेड़ों में शहीद हुए 1200 से ज्यादा जवानों के नाम लिखे जा रहे हैं। इसके अलावा पास में ही म्यूजियम भी बनाया जा रहा है। जिसमें हथियारों और नक्सल मोर्चे पर जवान किस तरह से काम करते हैं इसकी जानकारी दी जाएगी।

जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे-30 के किनारे आमागुड़ा में अमर वाटिका का निर्माण हो रहा है। इसके लिए करीब 40 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं। 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस अमर वाटिका में पहुंचकर यहां शहीद स्मारक में जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवानों की याद में बनाई गई बस्तर की पहली और सबसे बड़ी अमर वाटिका है। अमर वाटिका के पास गार्डन का भी निर्माण किया जा रहा है।


यह खबर "दैनिक भास्कर" की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे...https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/bastar/jagdalpur/news/names-of-more-than-1200-martyrs-are-being-written-in-bastar-museum-is-also-being-built-130841695.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ