74वें गणतंत्र दिवस पर छतीसगढ़ की तारीफ : रोहित, विराट, द्रविड़ ने की रायपुर स्टेडियम की तारीफ, और भी बोली कई बाते, Chhattisgarh on 74th Republic Day



Chhattisgarh on 74th Republic Day: 21 जनवरी को हुए भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद छत्तीसगढ़ सहित देशभर के क्रिकेट प्रेमियों ने रायपुर स्टेडियम की तारीफ की। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मैच खेलने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ सहित खिलाड़ियों, टीम स्टाफ, बीसीसीआई के ऑफिशियल, ऑब्जर्वर, मैच कमेंटेटर्स ने स्टेडियम और पिच की खूब तारीफ की। इस दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ को यह सौगात देने के लिए बीसीसीआई और जय शाह को धन्यवाद।


यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ी स्टेडियम देखकर प्रभावित हुए हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और द्रविड़ ने मुझे यहां बीसीसीआई से और मैच करने का आग्रह किया है। वहीं, रवि शास्त्री ने इसे भारत का एमसीजी बताया। एमसीजी यानी कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड जो ऑस्ट्रेलिया का सबसे बेहतरीन स्टेडियम है।




यह खबर "दैनिक भास्कर" की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे...https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/news/ravi-shastri-said-ground-like-melbourne-file-stuck-in-sports-department-130837587.html

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ