छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए 700 नौकरियां : नामी कंपनियां देंगी जॉब, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए गोल्डन चांस, 700 jobs for the youth of Chhattisgarh



job Mela in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिलासपुर में 700 पदों पर भर्ती के लिए 13 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती मेले में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ जुटने की उम्मीद है।
1111
जॉब कैंपस में जिला रोजगार केंद्र कोनी में 13 जनवरी गुरुवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार अपने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट सहित उपस्थित हो सकते हैं। कैंपस में नामी कंपनियां युवाओं को रोजगार का मौका देगी।



यह खबर "दैनिक भास्कर" की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे...https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/news/chhattisgarh-news-700-jobs-for-the-youth-of-chhattisgarh-130781708.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ