बोतल्दा जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) खरसिया रायगढ़ छत्तीसगढ़, Botalda Waterfall (Atal Rock Garden) Kharsiya Raigarh Chhattisgarh : Chhattisgarh Tourism Places



BOTALDA, RAIGARH, CHHATTISGARH: रायगढ़ से लगभग 40 किलोमीटर व न्यू निर्मित सक्ती जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर बोतल्दा में स्थित है, बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात, जो रायगढ़ जिला और जांजगीर चाम्पा जिले वासियों के लिए प्रमुख पिकनिक सपोर्ट में से एक है।

यहा आपको उच्चे - उच्चे पहाड़ बड़े - बड़े पेड़ व बहते पानी के साथ दो मजे करने योग्य उचे जलप्रपात देखने को मिल जायेंगे, जहा आप अपने परिवार के साथ काफी आनंद का अनुभव कर सकते है, यहा आप खाना बना के खा सकते है, खाना घर से लाकर अपनी इक्छा अनुसार कही भी बैठकर खा सकते है। यह जगह शहर से दूर काफी शांत है आपको यहा शांति का अनुभव होगा लेकिन अगर आप ऐसे दिन मे यहा पिकनिक मनाने आते है जब कोई त्यौहार हो या कोई ऐसा दिन जब लोग पिकनिक मनाने का प्लान ज्यादा मनाते है तब यहा आपको अधिक भीड़ देखने को मिलेगी और भीड़ हो भी क्यों ना आखिर जगह इतनी खुबसूरत जो है की लोग पिकनिक मनाने बहते झरनो में नहाने के लिए हमेशा उत्साहित रहते है

बोतल्दा में कितने झरने है:
यहा आपको मुख्य रूप से दो झरने देखने को मिलेंगे, इन दोनों झरनों में आप आसानी से नहाते हुए मजे कर सकते है |
1) झरना जो पहाड़ के ऊपर है: यह झरना नहाने के लिहाज से काफी ज्यादा अच्छा है क्योकि यहा आपको घर में लगे झरने (सावर) सा अनुभव होगा, वैसे तो उपर से गिरती पानी की तेज धार आपको पीड़ा दे सकती है लेकिन फिर भी आप इस पीड़ा में आनंद का अनुभव करेंगे लेकिन यहा आपको कोई सिढी देखने को नही मिलेगी जिसमे आप अपने बर्तन या कपड़े धो सके |


2)झरना जो पहाड़ के निचे है: यह झरना निचे है मतलब पिकनिक मनाने की जगह पर, यहा आप नहाते वक्त ऊपर वाले झरने की तरह मजे नही कर पायेंगे क्योंकी यहा पानी ऊपर से बहती है, यह बाइकर को ऊपर चढाने के लिए घर में बने ढलान की तरह है जिससे पानी बहती है, न की फोहारे की तरह गिरता है लेकिन आपको यहा लम्बी सिढी देखने को मिलेगी जिससे आप नहा सकते है अपने बर्तन कपडे धो सकते है और यह झरना पिकनिक वालो के लिए ही है लोग यहा पिकनिक मनाने के बाद बर्तन धोने आते है खाना बनाने व कई लोग पानी पिने के लिए भी यही से ले जाते है |



बोतल्दा पिकनिक के लिए सही है या नही:
जब हमने बोतल्दा में पिकनिक मनाने के लिए जगह खोजनी चाहि तो हमें दिखा के पिकनिक के लिए थोडा कम जगह था कम से हमारा तात्पर्य यह है की लगभग 8 से 10 ग्रुप लेकिन हम गलत थे या फिर सही, यहा खाली दिनों में आपको ज्यादा लोग देखने को नही मिलते है तो आप यहा पिकनिक मना सकते है, लेकिन अगर आप जब लोग ज्यादा पिकनिक मनाने जाते है ऐसे दिन में यहा आते है तो भीड़ के चलते आपको पास में कही खेत या पेड़ के निचे या पहाड़ ऊपर जगह आसानी से मिल जाएगी लेकिन जहा 8 से 10 लोग मना सकते है वह जगह झरने के पास है और काफी साफ भी तो अगर आप वहा पिकनिक मनाना चाहते है तो आपको सुबह जल्दी आना होगा, अगर आप खाना घर से या होटल से लाते है तो आप कही भी बैठकर खा सकते है यहा तक की झरने को देखते देखते झरने के पास भी




बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) का हमारा अनुभव:
अगर हम आपको अपनी राय और अपना अनुभव बताये तो बोतल्दा पिकनिक स्पॉट छुट्टी मनाने के लिए पिकनिक मनाने के लिए बहुत अच्छी जगह है क्योकि जैसे के हमने कहा है की यहा आपको सब कुछ देखने को मिल जायेगा जैसे उचे पहाड़ लम्बे पेड़ बहते झरने और घने जंगल सा माहोल हालाकि यह जगह जंगल की तरह सुनसान नही है और न ही शहर की तरह भीड़ और न ही कोई गाँव की बस्ती इन पहाड़ो से जुडी है हा पर पास में ही गाँव है, जिसके चलते आसपास के लोग यहा आपको खेती करते नजर आ जायेंगे तो सुरक्षा के लिहाज से यह जहग तो बिलकुल सही है, अगर बात सुरक्षा की आ ही गयी है तो मुझे एक बात याद आ रही है के जब हमने वहा जाने को रोड़ से अंदर अपनी गाड़ी मोडी तो वहा बॉस का बेरियर लगा हुआ था जहा हमसे कुछ पैसे लिए गये सायद स्थानीय शासन देख रेख साफ सफाई के लिए पैसे लेती होगी क्योकि एक टिकट काटने वाला था और उसके साथ पुलिस जिन्होंने अपने फ़ोन के कैमरे से हमारी तो नही पर हमारे पास खड़ी एक बाइक जिसमे 4 लोग सवार थे उसकी तस्वीर क्लिक की ऐसा उन्होनो क्यों किया अब ये तो हमें पता नही हमने पूछना चाहा पर उस वक्त पूछना हमें सही नहीं लगा तो सोचा रहने देते है और हम लगभग 200 मीटर की दुरी तय करके पहुच गये हमारी मजिल बोतल्दा पहाड़ (अटल रॉक गार्डन)




कुछ सवाल आपसे पूछे जा सकते है आइये हम इनके जवाब जाने:

1.बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) किस जिले में स्थित है ?
उत्तर : बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) रायगढ़ जिले में स्थित है।

2.राजधानी रायपुर से बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) की दुरी कितनी है ?
उत्तर : राजधानी रायपुर से बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) की दुरी लगभग 200 किलोमीटर है।

3. बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) में क्या क्या देखने को मिलते है ?
उत्तर : यहा हमें जगल, पहाड़, झरने, और छोटे बड़े पेड़ पौधे देखने को मिलते है |

बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) कैसे पहुंचे:
सड़क मार्ग - बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क आपको आसानी से मिल जायेगी जिससे आप अपने वाहनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं। यह रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर व न्यू निर्मित सक्ती जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है

रेल मार्ग - बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) से सबसे निकतम रेलवे स्टेशन है, सक्ती रेलवे स्टेशन जिसकी दुरी लगभग 20 किलोमीटर है |

हवाई मार्ग - बोतल्दा पहाड़ व जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) से सबसे निकटतम हवाई अड्डा है, बिलासपुर हवाई अड्डा है जिसकी दूरी लगभग 120 किलोमीटर है |

अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे अपने मोबाइल पे पाना चाहते है, तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे...

धन्यवाद

आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है

अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे


Did You Search:
My first Vlog Botalda, बोतल्दा गांव, Botalda Village, Kharsia, Botalda waterfall kharsiya, बोतल्दा जलप्रपात खरसिया, Atal Rock Garden,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ