सिम्स में होगी 261 पदों पर भर्ती जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी, Sims will recruit 261 posts



Chhattisgarh hospital: छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान यानी सिम्स में जल्द ही अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के लिए 261 पद पर अलग-अलग भर्तियां शुरू होंगी। इनमें 154 पद मेडिकल कॉलेज और 107 पद अस्पताल के लिए मंजूर किए गए हैं। शासन ने इसकी मंजूरी मिल गई है सिम्स प्रबंधन अब भर्तियों में पहले की तरह गलती नहीं करना चाह रहा है, इसलिए आरक्षण नियमों के अलावा अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए प्रक्रियाएं शुरू करने की तैयारी है।


इसे भी पढ़े: क्या आप जाने है, छत्तीसगढ़ में स्थित हैं पुरे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च

सिम्स में अभी नर्सिंग स्टाफ के अलावा तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की कमी बरकरार है। इसके चलते अस्पताल में मरीजों के अलावा मेडिकल कॉलेज में भी कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं। कॉलेज प्रबंधन की तरफ से यहां भर्तियों को लेकर लगातार मांग उठ रही थी। अब राज्य शासन ने यहां 261 पद पर भर्ती की मंजूरी दी है। डीन डॉ. केके सहारे का कहना है कि जल्द ही वे भर्तियों के संदर्भ में आगे की औपचारिकताओं के लेकर काम शुरू करेंगे।

जाने कुछ अनोखी बाते: चंडी माता मंदिर जिला महासमुंद, विकासखंड बागबाहरा के घुंचपाली गाँव में स्थित है। जहाँ सिर्फ तांत्रिक और अघोरियों का बस आना-जाना हुआ करता था


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ