मृत पति का पैसा दिलाने का झांसा : चश्मा बनवाने आई बुजुर्ग महिला से चांदी के कंगन और नगदी लूट फरार हुए नकाबपोश, Pretend to get money from dead husband


Bilaspur Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले से लूट की एक नई वारदात सामने आई है। लुटेरों ने मृत पति का पैसा दिलाने का झांसा देकर रची फिल्मी स्क्रिप्ट। उसके बाद महिला को झांसा देकर चांदी के कंगन सहित नगदी 1500 रुपये लूटकर हुआ फरार। 


दरअसल, बिलासपुर जिले के तखतपुर निवासी 50 वर्षीय सुरुजबाई चश्मा बनवाने के लिए बाजार गई हुई थी। उसे आकेला देख कुछ नकाबपोश लुटेरों ने पहले उसे मारे हुए पति का पैसा दिलाने की बात कहकर उससे बात की फिर अपने झांसे में फांसाकर उसके पास से झांसा देकर चांदी के कंगन और 1500 रुपये नगदी लूटकर फरार हो गये। महिला चीखी लेकिन तब तक लुटेरे वहां से फरार हो गए। जिसके बाद सुरुज बाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आस-पास के लोगों ने इस बात की सूचना तखतपुर थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला स पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे पूरा मामला कैंद हो गया जिसके मदद से पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ