नौकरी पाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के रणजी क्रिकेट के कप्तान के खिलाफ फर्जी मार्कशीट के उपयोग पर दर्ज हुआ एफआईआर, FIR Against Harpreet Singh captain of C.G. Ranji Cricket Team


रायपुर छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया पर विधानसभा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। हरप्रीत सिंह भाटिया के द्वारा नौकरी पाने के लिए फर्जी मार्कशीट का उपयोग किया गया था। अब भारतीय लेखा परीक्षा कार्यालय के द्वारा उनके खिलाफ विधानसभा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।


FIR on Captain of Chhattisgarh Ranji cricket team : मिली जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंग भाटिया ने वर्ष 2014 में क्रिकेट संवर्ग से लेखा परिक्षक, लेखापाल पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया था। आवेदन पत्र के साथ सत्यापित दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता मांगी गई थी। फिल्ड ट्रायल के लिए हरप्रीत सिंह भाटिया का भी चयन किया गया था। इसमें हरप्रीत सिंग भाटिया मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हुए थे। हरप्रीत के द्वारा अपना स्वीकृति पत्र भी प्रस्तुत किए गए थे। 


यह भी पढ़ें : खुटाघाट डैम रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।

जिसके बाद कार्यालय के द्वारा सभी चयनित उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जांच हेतु प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्थाओं को उनकी सत्यता के भेजा गया था। जांच में पता चला कि हरप्रीत सिंह भाटिया के द्वारा जो बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की डिग्री दी गई है, वह फर्जी है। बहरहाल महालेखाकर भवन के द्वारा उनके खिलाफ विधानसभा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है


यह भी पढ़े : मरही माता मंदिर।

आपको यह भी बता दें कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट रणजी टीम के पूर्व कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स तथा दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए कई मैच खेले है


यह भी पढ़े : चापी डैम रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ