8 मई तक खराब रहेंगी मौसम : कई जिलों में आंधी के साथ झमाझम बारिश, तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी, Weather will be bad till May 8


Chhattisgarh Weather Report:
छत्तीसगढ़ के उत्तर-पश्चिमी जिलों में बुधवार की दोपहर झमाझम बारिश हुई। तापमान तेज होने पर स्थानीय प्रभाव के चलते ऐसा होना बताया जा रहा है। कोरिया, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में तेज अंधड़ के साथ पानी बरसा। सरगुजा संभाग के अधिकतर जिलों में कहीं धूप कहीं छांव जैसा मौसम है। कई जिलों में बरसात की वजह से प्रदेश तापमान में गिरावट आई है। कहीं भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया है।


इसे भी पढ़े: रायपुर शहर के आसपास घुमने लायक जगह

हालांकि बुधवार दोपहर तक तेज धूप रही। लेकिन अपरान्ह करीब 3 बजे से मौसम में बदलाव शुरू हुआ। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में आंधी चलने लगी। उसके साथ गरज-चमक के साथ बारिश भी शुरू हो गई।

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ का पहला सस्पेंसन ब्रिज

कोरिया और पेण्ड्रा रोड में अच्छा-खासा पानी बरसा है। संभाग के कुछ अन्य जिलों में बूंदाबादी की सूचना है। कई गांवों-कस्बों में पेड़ की डालियां टूट गई हैं। इसकी वजह से बिजली बाधित हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ