देवांगन समाज के वार्षिक सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए सामिल, साथ ही उन्होंने देवांगन समाज को दो एकड़ जमीन तथा भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपए की राशि भी प्रदान की..!


रायपुर छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी जिले में भखारा के निकट सेमरा-सी में देवांगन समाज के 57 अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में उन्होंने देवांगन समाज को भटगांव में दो एकड़ भूमि आवंटित करने तथा सामाजिक भवन को बनाने के लिए 25 लाख रुपए भी देने की घोषणा किया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री के द्वारा यह कहा गया है कि देवांगन समाज हमेशा से व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। समाज के बुजुर्गों के द्वारा सालों से जो सम्मान तथा नाम व्यापार एवं व्यवसाय के क्षेत्र में कमाया है, इसके लिए उन्हें महाजन कहकर सम्मानित किया जाता रहा है। उस मान सम्मान को आगे भी कायम रखा जाए।


यह भी पढ़ें : गंगरेल बांध धमतरी छत्तीसगढ़ : Gangrel Dam Dhamtari Chhattisgarh : Mini Goa Of Chhattisgarh State

मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा देवांगन समाज के साथ अन्य प्रदेशवासियों से राज्य के विकास में भागीदार बनने का आव्हान किया गया। उन्होंने राज्य सरकार की पहल पर हर निगम क्षेत्र में बनाए जा रहे सी-मार्ट का जिक्र करते हुए यह कहा है कि इससे ग्रामीण हुनर, शिल्पकार, कुम्हार, बुनकर,महिला समूह के द्वारा तैयार उत्पाद को शहर के बाजार में बिक्री हेतु जगह मिलेगी, वहीं उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने यह कहा कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क हर ब्लॉक के दो चिन्हांकित गौठानों में बनाए जा रहे हैं। वहां कार्यरत महिला समूह हॉलर मिल, घानी, दाल मिल आदि के जरिए ग्रामीण उद्योग स्थापित कर सकेंगी। गौरतलब यह है कि राज्य में ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए इस साल करीब 600 करोड़ का बजट प्रावधानित किया गया है।


यह भी पढ़े : चापी डैम रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा देवांगन समाज के प्रतिभाशाली युवक युवतियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में आशीष देवांगन, कमिश्नर नगर निगम रिसाली भिलाई, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश देवांगन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर तथा ब्लड डोनर विजेंद्र देवांगन, अनाउंसर हरीश देवांगन, महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक सु दिव्या देवांगन शामिल थीं।कार्यक्रम में धमतरी नगर निगम महापौर विजय देवांगन के द्वारा देवांगन समाज के 57 अधिवेशन का संक्षिप्त परिचय दिया गया। उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा द्वारा मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में सभी नगरीय निकायों में शुरू की गई मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, पुरानी पेंशन योजना बहाली तथा राजीव युवा मितान क्लब आदि की विस्तार से जानकारी दी।


यह जा पढ़े : बिलासपुर के आस पास घूमने लायक अच्छी जगह।


कार्यक्रम में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पूर्व विधायक कुरूद लेखराम चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य मती तारिणी चंद्राकर, पूर्व विधायक धमतरी हर्षद मेहता, देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष भोलानाथ देवांगन तथा महापौर नगर निगम बीरगांव नंदलाल देवांगन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें : खुटाघाट डैम रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ