चोरी के शक में एक युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा गया, गिड़गिड़ाता रहा युवक लेकिन बेरहमियों ने एक न सुनी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार..!

 


बिलासपुर छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले में चोरी के संदेह में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चार से पांच युवक उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं युवकों ने उसे पीटने के लिए पैर बांध दिया, फिर पेड़ से उल्टा लटका दिया था। वीडियो में युवक उनसे बार-बार माफी मांग रहा है एवं अपनी करतूतों की सजा देने के लिए जेल भेजने की बात भी कह रहा है। फिर भी युवक उसकी जमकर पिटाई कर रहे हैं। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है


वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के द्वारा पिटाई करने वाले तीन युवकों को पकड़ लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि युवक चोरी करते रंगे हाथों पकड़ाया था, जिसे पुलिस के द्वारा छोड़ दिया गया, इसलिए युवकों के द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई है।


यह भी पढ़े : मरही माता मंदिर।

पकड़े जाने के बाद युवक की सबसे पहले डंडे से पिटाई की गई। रतनपुर क्षेत्र के गढ़वट निवासी महावीर सूर्यवंशी सीपत क्षेत्र के उच्चभट्‌ठी गांव में चौकीदार का काम करता था। सोमवार की सुबह वह मनीष खरे के घर के दरवाजे की कूंडी खोलकर घुस रहा था। तभी उसे पकड़ लिया गया। इस दौरान चोरी के संदेह में पकड़कर उन्होंने पुलिस के डायल 112 को कॉल किया गाय। फिर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। तब महावीर नशे में था। इस दौरान पुलिस के द्वारा उसे बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया गया।


दोबारा घर में घुसा युवक एवं भाग निकला : यह भी बताया गया कि पुलिस के छोड़ने के बाद महावीर दोबारा मनीष के घर में घुस गया था। इस दौरान परिजनों के द्वारा उसे देख लिया गया था, तब वह भाग निकला था। इसके बाद से मनीष तथा उसके दोस्त उसे खोज रहे थे। गुरुवार को वह गांव के बाहर फार्म हाउस में मिल गया। तब मनीष खरे, युवराज खरे एवं जानू भार्गव व उसके अन्य साथी उसे पकड़कर ले आए।


यह भी पढ़े : चापी डैम रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।


लटकाकर पिटाई किया तथा बनाया वीडियो : मनीष खरे के साथ ही युवराज, जानू तथा उसके साथियों ने उसे पकड़कर जमकर पटाई की गई। पिटाई की घटना का उन्होंने बकायदा वीडियो भी बनाया है, जिसमें युवक की डंडे से पिटाई कर उसे पेड़ से उलटा लटका दिया गया तथा फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। चार से पांच युवक बारी-बारी से उसे पीटते ही रहे।

वीडियो में पिटाई खाने वाला युवक अपनी गलती के लिए माफी मांग रहा है। इस दौरान ग्रामीण युवक एक-दूसरे को उकसाकर उसकी पिटाई कर रहे हैं। बेरहमी से पिटाई के बीच अपना बचाव करने युवक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। फिर भी युवक उसकी जमकर पिटाई करने नजर आ रहे हैं। मार खाने के बाद युवक भाग निकला है।


यह भी पढ़ें : खुटाघाट डैम रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।


सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशिक्षु IPS विकास कुमार व उनकी टीम के द्वारा युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है। वीडियो से पहचान कर पुलिस के द्वारा फिलहाल तीन युवकों को पकड़ लिया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इस केस में पुलिस के द्वारा मनीष खरे, युवराज खरे तथा जानू भार्गव को अभी गिरफ्तार किया गया है।


यह भी पढ़ें : गंगरेल बांध धमतरी छत्तीसगढ़ : Gangrel Dam Dhamtari Chhattisgarh : Mini Goa Of Chhattisgarh State

पुलिस के डर से छोड़ दिया काम : इधर, इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा महावीर की तलाश शुरू कर दिया गया है। वह फार्म हाउस में नहीं मिला है। बताया यह भी जा रहा है कि वह पिटाई के बाद गांव छोड़कर भाग निकला है। प्रशिक्षु IPS विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि युवक के अपने रिश्तेदार के यहां सेलर में रहने की जानकारी मिली है। शनिवार को पुलिस उसे लेकर आएगी तथा उसकी तरफ से केस दर्ज कर पकड़े गए युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़े : चापी डैम रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ