4.3 करोड़ के बिजली बिल बकाये का समाधान क्या केवल कनेक्शन काट देना उचित?, 1314 बकायादारों का कटा गया है कनेक्शन..!


बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले कुल 1314 बकायादारों के बिजली बिल कनेक्शन काट दिया गया हैं।


यह भी पढ़े : चापी डैम रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।


लवन उपसंभाग के अंतर्गत कुल 4 करोड़ 30 लाख का बकाया बताया जा रहा है। जो की कुल 1314 बकायादारों का ही बताया जा रहा है।

यह जा पढ़े : बिलासपुर के आस पास घूमने लायक अच्छी जगह।


विभाग के द्वारा बिजली बिल की बकाया वसूली करने के लिए एक अभियान शुरू कर दिया गया है, और इस कार्रवाई के अंतर्गत बिजली कनेक्शन ही काट दिया जा रहा है। लेकिन सवाल यह भी उठता है की इतने अधिक की बिजली बकाए का इलाज क्या केवल कनैक्शन काट देना उचित होगा?


यह भी पढ़े : कोटमी सोनार, The Crocodile Park

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ