बिलासपुर छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य में क्राइम का ग्राफ तेजी से बहाता हुआ दिख रहा है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना लूट, बलात्कार तथा हत्या समेत अन्य कई घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच न्यायधानी से उठाईगिरी की खबर सामने आ रही है। हैरानी की बात यह भी है कि इस घटना को चार महिलाओं द्वारा अंजाम दिया गया है।
अभी जुड़े हमारे whatsapp ग्रुप से
मिली जानकारी के बताए अनुसार शनिवार यानी आज ही बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के लोधीपारा इलाके की एक बर्तन की दुकान में चार महिलाएं सामान लेने के बहाने पहुंचीं हुई थी। लेकिन इसी दौरान चारों महिलाओं द्वारा दुकान मसे लाखो रुपए हाथ साफ कर दिया गया तथा 7.50 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए, और दुकानदार को भनक तक नहीं लगा। दुकानदार द्वारा पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज कराया गया है, पुलिस जांच में जुटी।
0 टिप्पणियाँ