छत्तीसगढ़ राज्य के लोरमी में हो रही शादी समारोह में वर और वधू अपने ही शादी में भिड़ गए


लो
रमी छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य के लोरमी में हो रही शादी समारोह में वर और वधू के बीच हो गई जमकर हो गई चाकूबाजी। बारातियों के द्वारा जमकर उत्पात मचाने के बाद वधु पक्ष के लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया।


यह भी पढ़े : रतनपुर मांघी पूर्णी मेला, रतनपुर में पूरी क्षमता के साथ लगने जा रहा है मेला, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मेलों में से एक है रतनपुर मेला..!

जिसके परिणामस्वरूप 7 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल फैली हुई है। शादी समारोह में चाकूबाजी की घटना पथरिया थाना के पंडरिया के झाप गांव की बताई जा रही है।


यह भी पढ़े : गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़,Guru Ghasidas National Park Chhattisgarh!

बताया यह भी जा रहा है कि शादी में मामूली बात को लेकर वर तथा वधु पक्ष के लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया। बारातियों को वधु पक्ष वालों की बात इतनी बुरी लग गई की दोनों पक्ष एक दूसरे को मरने-पीटने पर उतारू हो गए थे। इस बीच कुछ लोगों के द्वारा चाकू से जानलेवा हमला भी कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा स्थिति को काबू किया गया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस के द्वारा केस दर्ज कर मामले की विवेचना किया जा रहा है।


यह भी पढ़े : कोटमी सोनार, The Crocodile Park



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ