विकासखंड नगरी में पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत कोविड नियमों का पालन करते हुए मोहल्ला साक्षरता कक्षा का होगा संचालन : Padhna Likhna Abhiyan Antargat COVID Ke Niyamo Ka Palan Karte Huye Saksharta Kaksha Ka Kiya Jayega Sanchalan


पढ़ना लिखना अभियान : केंद्र प्रवर्तित पढ़ना लिखना अभियान के वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु द्वितीय चरण में चयनित नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डों में वार्ड प्रभारी तथा विकासखंड के ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत प्रभारी नियुक्त किया जाकर स्वयं सेवी शिक्षकों के माध्यम से प्रौढ़ असाक्षरों को साक्षर करने मोहल्ला साक्षरता कक्षाओं का प्रारंभ किया जा रहा हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने सभी नोडल प्राचार्यो , संकुल शैक्षिक समन्वयकों,प्रधान पाठकों को निर्देश जारी कर वार्ड प्रभारी एवं ग्राम पंचायत प्रभारी की नियुक्ति किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में दस दिवस के भीतर प्रस्ताव माँगा है। बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने सभी नोडल प्राचार्यो , संकुल शैक्षिक समन्वयकों,प्रधान पाठकों को पढ़ना लिखना अभियान के तहत कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मोहल्ला साक्षरता कक्षाओं का संचालन कराने के लिए आवश्यक तैयारी करने हेतु निर्देशित किये है। मोहल्ला क्लास प्रारंभ करने से पूर्व आवश्यकता अनुसार स्रोत व्यक्ति, कुशल प्रशिक्षक , स्वयंसेवी शिक्षकों का उन्मुखीकरण एवं नए स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जावेगा। मोहल्ला साक्षरता क्लास का चिन्हांकन एवं कक्षावार प्रभारियों की नियुक्ति व प्रशिक्षण आयोजित किया जावेगा।


यह भी पढ़ें : ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ एनएसयूआई ने खोली मोर्चा : NSUI ने किया विश्वविद्यालय घेराव, कुलसचिव चैंबर में दिया धरना : for online exams in chhattisgarh।


बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने सभी नोडल प्राचार्य,संकुल शैक्षिक समन्वयकों को पढ़ना लिखना अभियान के तहत प्रथम चरण में सफल शिक्षार्थियों से बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका, मार्गदर्शिका संकुल से आवश्यकता अनुसार पाठ्य सामग्री क्लास में व्यवस्था करने एवं एस.एल.एम्.ए.द्वारा अधिकृत नारे,प्रेरणा गीत का उपयोग करने निर्देशित किया गया है। मोहल्ला साक्षरता क्लास में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के यू-टयूब चैनल व छत्तीसगढ़ पी.एल.ए. एप में उपलब्ध सामग्री का शिक्षार्थियों द्वारा उपयोग सुनिश्चित कराया जावेगा। मोहल्ला साक्षरता कक्षाओं में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए साक्षरता कक्षा में नवाचारी गतिविधियों के साथ शिक्षार्थियों को 120 घंटे बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका का अध्यापन कराया जावेगा। मोहल्ला साक्षरता कक्षाओं में पर्याप्त रौशनी पेयजल एवं साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए संस्था प्रमुखों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को निर्देशित किया गया है। मोहल्ला साक्षरता क्लास में प्रतिदिन शिक्षार्थियों की नियमित उपस्थिति तथा पढ़ायें जाने वाले पाठ का निर्धारण कर शिक्षार्थियों को पाठ्यक्रम के विषयवस्तु अनुसार पहचानना,पढना लिखना अभ्यास एवं गणित के गणित के गतिविधियों का अभ्यास कराया जावेगा। मोहल्ला साक्षरता क्लास का विकासखंड एवं संकुल स्तर के अधिकारियों के द्वारा सघन मॉनिटरिंग किया जावेंगा।

Source: बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह (Satish Prakash Singh Block Education Officer Nagri District-Dhamtari chhattisgarh)


यह भी पढ़े : Chitrakoot Waterfall Bastar Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ की सबसे बडी और ऊंची जलप्रपात : चित्रकूट जलप्रपात छत्तीसगढ़ की सबसे खूबसूरत झरना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ