छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वाहन रैली से लेकर जुलूस, सभा हर तरह की भीड़ भाड़ वाली गतिविधियों पर लगाई रोक : बढ़ते कोरोना के मामले को देखकर लिया गया यह फ़ैसला : Election Commission Bans General Assembly Due To Rising The COVID Cases In Chhattisgarh

 


रायपुर छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर कोरोना सक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देश जारी किया गया है। चुनाव आयोग द्वारा चुनावी सभा के साथ साथ वाहन रैली, जुलूस तथा आम सभा पर रोक लगा दी गई है। चुनाव आयोग के द्वारा प्रत्याशियों को डोर टू डोर प्रचार एवं सोशल मीडिया का सहारा लेने के निर्देश भी दिए गए है।


इसे भी पढ़े : बाहुबली के एक सीन में छत्तीसगढ़ के बस्तर का जलप्रपात ?


आपको यह भी बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत आम तथा उप चुनाव के लिए आज 10 जनवरी को नाम वापसी की आखरी तारीख भी थी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह के द्वारा यह बताया गया कि नाम वापसी के बाद अब जिला पंचायत सदस्य हेतु कुल 12 एवं जनपद सदस्य हेतु 88 सरपंच हेतु 455 एवं पंच हेतु कुल 733 अभ्यर्थी निर्वाचन में हिस्सा लेंगे। इस तरह अब 152 सरपंच, 330 पंच एवं 27 जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत के 3 सदस्यों के निर्वाचन हेतु 20 जनवरी को मतदान होंगे।


यह भी पढ़ें : CSVTU के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों में हो सकते है ऑनलाईन एग्जाम, जाने पूरी जानकारी। 


उन्होंने यह भी बताया कि नाम वापसी के बाद सरपंच के 44, पंच के 1258 एवं जनपद सदस्य के कुल 3 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है। यदि जनपद सदस्यों की बाद की जाए तो रायपुर जिले के आरंग जनपद(क्षेत्र क्रमांक 23) तथा सुकमा जिले में कोंटा जनपद (क्षेत्र क्रमांक 10) एवं महासमुंद जिले की महासमुंद जनपद के क्षेत्र में निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी हुई है।


यह भी पढ़ें : मरही माता मंदिर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ