बम्लेश्वरी मंदिर में अचानक दिखने लगीं आग की लपटें : 10 दुकानें जलकर हो गईं राख, हादसा या फिर साजिश ?


Rajnandgaon
: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के पहाड़ पर शुक्रवार देर रात अचानक आग की लपटें दिखने लगीं। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते पहाड़ पर सीढ़ियों के किनारे स्थित दुकानें एक-एक कर जलने लगी। दुकानों में रखी लाखों रुपए की पूजा सामग्री व अन्य सामान जलकर खाक हो गई। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है के अचानक देर रात दुकानों में आग कैसे लगी। यह कोई हादसा है या फिर साजिश


जानकारी के मुताबिक, मां ब्लेश्वरी पहाड़ में मंदिर तक जाने के लए सीढ़ियां बनी हुई हैं। इन्हीं सीढ़ियों के किनारे सैकड़ों की संख्या में दुकाने हैं, जिसमें लोग पूजा सामाग्री रखकर बेचते हैं। शुक्रवार देर रात अचानक पहाड़ से भीषण आग की लपटें दिखाई देने लगीं। आग देखकर वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। मंदिर समिति ने आग बुझाने के लिया काफी प्रयास किए।

लोगों की मदद से कई घंटों की कड़ी मसक्कत के बाद किसी किसी तरह आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझती तब तक वहां स्थित 10 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है पहाड़ पर दुकानों में शार्ट सर्किट से दुकानों में आग लगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ