छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सली मोर्चे पर तैनात 38 कमांडो हुए Covid-19 पॉजीटिव : 70 सैंपल में से 38 में कोरोना वायरस की पुष्टि


सुकमा छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ सरकार की चिंता काफी बढ़ा दी है। उधर स्वस्थ्य मंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है, रायपुर के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों के मामले कई गुना बढ़ रहे हैं। साथ ही नक्सली मोर्चे पर तैनात भारती जवान भी तेजी से कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं।


यह भी पढ़ें : स्कूलों में भी फैली कोरोना, छोटे छोटे बच्चो से संक्रमित होने से लॉकडाउन का सिलसिला शुरू, ऑनलाइन पढ़ाई जारी


ताजा मामला सुकमा जिले से सामने आया हुआ है। जहां पर चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा के CRPF कैंप में कुल 38 जवान कोविड संक्रमित पाए गए हैं। CMHO जेबी प्रसाद बनसोड़ द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है। जिनके द्वारा यह भी बताया गया कि कुल 75 जवानों का कोरोना वायरस से संक्रमण का टेस्ट कराया गया था। जिनमें से कुल 38 जवानो के एंटीजन पॉजिटिव पाए गए हैं।


यह भी पढ़ें : मुख्य्मंत्री द्वारा कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ली गई बैठक जिसमे लॉकडॉन के बारे में भी बड़ा फैसला लिया गया।


इस तरह एक साथ इतनी अधिक तादात में जवानों के संक्रमित होने से पूरे कैंप के साथ ही साथ पूरे राज्य में भी हड़कंप मचा हुआ है । जहां पर सभी जवानों को कैंप के बैरक में क्वारंटाइन कर दिया गया है।


यह भी पढ़े : बिलासपुर जिले में भी बढ़ती जा रही कोविड मामले, यूनिवर्सिटी के छात्र सहित स्वस्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं वकील भी संक्रमित 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ