CM भूपेश बघेल के एक बटन दबाते ही किसान, महिला समूह एवं पासुपालको के अकाउंट में सीधे पहुंचे 2 करोड़ 92 लाख की राशि : जानिए किनके खाते में आए पैसे...

भूपेश बघेल

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  किसानों, पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़े महिला समूहों एवं गौठान समिति सदस्यों को पूरी तरह खुश कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 92 लाख रुपये ऑनलाइन माध्यम से ट्रांस्फर कर दिए। सीएम निवास कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से राशि मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे में खुशी की एक लहर दौड़ पड़ी।
यह पूरी राशि पिछले महीने ही वितरित किया गया है। 15 से लेकर 30 नवम्बर तक राज्य के गौठानों में  किसानों, पशुपालक ग्रामीणों, भूमिहीनों से गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर के बदले में 2 करोड़ 44 लाख रुपये की पूरी राशि गौठान समितियों एवं महिला समूहों को 48 लाख रुपये की राशि दी गई है।

पोषण बाड़ी नामक योजना के माध्यम से किसानों के यहां आई खुशहाली : सीएम हाउस कार्यालय के राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन एवं मुख्यमंत्री सलाहकार प्रदीप शर्मा भी शामिल रहे। उनके साथ मुख्यमंत्री के कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, विशेष सचिव कृषि तथा  जनसम्पर्क आयुक्त दीपांशु काबरा, गोधन न्याय योजना के अधिकारी एस भारती दासन के साथ ही सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक कार्यक्रम हेतु मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ