शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढिटोरी ब्लॉक करतला जिला कोरबा:स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण के साथ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढिटोरी ब्लॉक करतला जिला कोरबा में जनसहयोग द्वारा प्रदत्त स्मार्ट क्लास का शुभारंभ माननीय हेम सिंह कंवर सरपंच ग्राम पंचायत बुढियापाली ब्लॉक करतला जिला कोरबा के आतिथ्य में किया गया।इस अवसर पर सरपंच हेम सिंह कंवर द्वारा बताया गया की बच्चे ही हमारे देश के भविष्य होते हैं उनको अच्छी शिक्षा दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है,इसके तहत हमारे गांव के युवाओं ने ये जिम्मा उठाया और बच्चों के लिए जनसहयोग से स्मार्ट क्लास की स्थापना की,उन्होंने आगे बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय हेम सिंह कंवर सरपंच,माननीय शिक्षकगण हाई स्कूल ढिटोरी,माननीय शिक्षकगण प्राथमिक शाला ढिटोरी,माननीय शिक्षकगण पूर्व माध्यमिक शाला ढिटोरी,समस्त पंचगण ग्राम पंचायत बुढियापाली, ग्रामजन व युवा समिति सदस्य उपस्थित रहे।
To join our whatsapp group click the below link:
1 टिप्पणियाँ
बहुत ही सुन्दर
जवाब देंहटाएं