Chhattisgarh me badha bus kirayo ki dar ab dene honge 25% jayda kiraya : छत्तीसगढ़ में बस की यात्रा अब महंगी हो गई है। बस संचालकों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने यात्री किराए पे 25% वृद्धि पर अपनी सहमति दे दी है। यानी जिस दूरी के लिए आप पहले 100 रुपए किराया देते थे, उसी लिए 125 रुपए देने होंगे। बस संचालक पिछले कई दिन से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ व बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इसका नेतृत्व रायपुर नगर निगम के सभापति व छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के संरक्षक प्रमोद दुबे जैसे नेता कर रहे थे।
संघ ने 40 प्रतिशत तक किराया बढ़ाने मांग की थी
प्रतिनिधिमंडल ने यात्री किराए पे 40 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव रखा था। उनका कहना था की डीजल की कीमतों में वृद्धि व अन्य उपकरणों की कीमत में वृद्धि के कारण उन्हें भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ देर तक चर्चा के बाद मुख्यमंत्री किराया बढ़ाने के प्रस्ताव पर सहमत हो गए, हालांकि उन्होंने 40 की जगह 25% वृद्धि पर ही सहमति जाहिर की, इसके बाद बस संचालक भी संतुष्ट नजर आए। चर्चा के दौरान परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, परिवहन आयुक्त टोपेश्वर वर्मा, अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा और संयुक्त परिवहन आयुक्त देवव्रत सिरमौर भी मौजूद थे।
पिछले बार जुलाई 2018 में बढ़ाया गया था किराया
बस संचालकों ने बताया, इससे पहले 16 जुलाई 2018 को यात्री बसों का किराया बढ़ाया गया था। उस समय भी सिटी बसों को छोड़ दिया गया था। उस समय डीजल का मूल्य 69.20 रुपया प्रति लीटर के आसपास था। आज इसकी कीमत 96 रुपए प्रति लीटर तक हो गई है। किराया बढ़ाने की मांग को लेकर बस संचालक मई महीने से ही आंदोलन कर रहे थे। जुलाई में उन्होंने रायपुर में बड़ा प्रदर्शन किया था।
0 टिप्पणियाँ