स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, साथ ही 20 अगस्त को भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुष्क दिवस घोषित,बंद रहेंगी शराब की बिक्री

 

शुस्क दिवस क्या होता है :अगर आपको भी नही पता की शुष्क दिवसआखिर होता क्या है तो हम आपको बता दे की शुष्क दिवस कोई अलग दिन नही होता, जिस दिन सरकार द्वारा शुष्क दिवस घोषित कर दिया गया है इस दिन प्रदेश/देश  में मदीरा की बिक्री नहि होगी । इसका प्रमुख उद्देश्य लोगो को विषेश दिन में अस्थिर होने से रोकना अर्थात् माहोल की बिगाने से रोकने के लिए तथा शांति पूर्ण व्यवस्ता बनाए रखना है। ताकि किसी प्रकार का कोई अशांति ना फैले।

छत्तीसगढ़, रायपुर: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के साथ ही मुहर्रम जी की 20 अगस्त को है। इन दोनो दिन छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस घोषित अर्थात बंद रहेगी शराब की दुकानें । सूरजपुर जिले के कलेक्टर एवम् जिला दण्डाधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशों के अनुसार "छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 " एवम उसके अंतर्गत बनाया गया "छत्तीसगढ़ आबकारी देशी एवम् विदेशी मदिरा अर्थात् शराब की अधिक बिक्री के को रोकने  के  लिए व्यवस्थापन  का नियम 2018 के अन्तर्गत सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश सन् 2020-21 नियम क्रमांक 15.1 के तहत 15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस एवम् 20 अगस्त जो की मोहर्रम का दिन है, के अवसर पर एक-एक दिन  का शुष्क कल घोषित किया गया है। मिली जानकारी की अनुसार यह प्रावधान पूरी छत्तीसगढ़ में लागू हो सकता है।



अधिक जानकारी के लिए जॉइन कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप नीचे दिए लिंक को टच करके:
https://chat.whatsapp.com/JNDEMxcEVlY3xj9W8YM8rn


और अधिक पोस्ट के लिए फॉलो करे

@cginfo.in


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ