मेडिकल कॉलेज के 62 छात्रों के साथ रैगिंग, कमरे में बंद कर पीटा और किया ये सब काम...


Jagdalpur Medical College Me Students Ke Sath Marpit
: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। रैगिंग के शिकार छात्र ने इसकी शिकायत एंटी रैगिंग सेल दिल्ली से की। भेजे गए मेल में पीड़ित छात्र ने रैगिंग की पूरी कहानी अफसरों को बताई।

जिसके बाद इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए। जानकारी के अनुसार पीड़ित जूनियर छात्रों ने 6 सीनियर छात्रों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज़ की है। बताया गया है कि कॉलेज के 62 जूनियर छात्रों के साथ 8 अगस्त को रैगिंग हुई थी। इस दौरान कमरे में बंद कर मार पिटाई भी की थी

जिन 6 सीनियर छात्रों के नाम सामने आ रहे हैं वे 2016 बैच के दो और 2018 बैच और 2017 बैच के दो छात्र है। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ने भी इस मामलेें पे रिपोर्ट भेजी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ