छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर बढ़ रही Corona की रफ्तार, लोगों की लापरवाही से बढ़ न जाये खतरा


अंबिकापुर : कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है लेकिन खत्म नही हुई। लोग अब फिर से इसके खतरे को भुलाकर बेफिक्र घूमते नजर आ रहे है। सरगुजा में कोरोना का आंकड़ा जो 1 तक पहुंच गया था, वो फिर से बढ़ता जा रहा है और 5 दिनों के भीतर 67 नए मामले सामने आ चुके है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन लोगों से अपील के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई और लोगों को जागरुक करने की बात कह रहा है। 


दरअसल सरगुजा में कोरोना संक्रमण के कम होते ही लोगो में मास्क पहनने को लेकर लापरवाही देखी जा रही है। खाद विक्रय केंद्र में जमा किसानों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग को मुह चिढ़ाती नजर आ रही है। IBC24 की टीम जब रियल्टी चेक करने भीड़-भाड़ वाले इलाके में पहुंची तो नजारा डराने वाला था। लोग मास्क नहीं पहनने को लेकर कई तरह के बहाने करते नजर आए। इधर कलेक्टर ने लापरवाही पर सख्ती बरतने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ