छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश के आसार, जाने फिर कहाँ होगी बारिस


रायपुर
: छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई जिलों में आज भी अच्छी बारिश के आसार हैं। सोमवार को 2 घंटे में 76 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 

आज भी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और अंबिकापुर में अच्छी बारिश के आसार है। 


मौसम विभाग के मुताबिक दो द्रोणिका के साथ-साथ उत्तर ओडिशा में चक्रवात सक्रिय है। आने वाले दो दिनों तक चक्रवात का असर बना रहेगा। जिससे बारिश की स्थिति बनी रहेगी। 


आज सुबह भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। हालांकि बाद में फिर से धूप खिल गई। मौसम विभाग की माने तो बारिश के हालात बने रहेंगे।






अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे  अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे...


धन्यवाद


आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है 

facebook/cginfo.in

instagram/cginfo.in

twitter/cginfoin

website/www.cginfo.in


अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे 

cginfo.in@gmail.com पर...




छत्तीसगढ़ में आज का मौसम कैसा रहेगा, छत्तीसगढ़ में कल मौसम कैसा रहेगा, छत्तीसगढ़ में मानसून कब आएगा, छत्तीसगढ़ मौसम रिपोर्ट 2020, छत्तीसगढ़ में बारिश कब होगी, छत्तीसगढ़ मौसम रिपोर्ट 2021, छत्तीसगढ़ का बारिश, छत्तीसगढ़ में बारिश कब होगी 2020, chhattisgarh weather alert, bhilai weather, raipur weather, cg weather, raipur weather 15 days, raipur weather 30 days, rain in raipur, jagdalpur weather, chhattisgarh weather news


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ