एक से ज्यादा केस तो नहीं खुलेंगे स्कूल : सरकार ने 2 अगस्त से स्कूल खोलने के दिए हैं आदेश


Ek Se jayda case hone par nhi khilenge school : छत्तीसगढ़ के बीजापुर के ग्राम पंचायतों में अगर एक या एक से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले तो स्कूल नहीं खोले जाएंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मांगी गई है। प्रशासन 10 दिनों की रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों को खोले जाने पर फैसला करेगा। संक्रमण दर जहां इससे कम होगी, 2 अगस्त से स्कूल वहीं खोले जाएंगे।

बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने स्कूलों को खोलने से पहले स्वास्थ्य विभाग से पिछले 10 दिनों की कोरोना संक्रमण दर की रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर जिला प्रशासन 2 अगस्त को स्कूलों के संचालन का आदेश जारी करेगा। जिले के जिन क्षेत्रों में संक्रमण दर अधिक होगी, वहां स्कूल नहीं खोले जाएंगे। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ